जमुई: बिहार के जमुई में एक युवक की बिजली की चपेट में आने से मौत (Youth Died In Jamui) हो गयी. युवक अपने परिवार के साथ छठ पूजा करने घाट से अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान बिजली के तार के चपेट में आ गया और अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा. आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना चंद्रदीप थाना क्षेत्र के इस्लामनगर गांव की है. इधर, घटना के बाद से स्थानीय ग्रामीण काफी आक्रोशित हैं.
यह भी पढ़ें: गया में बिजली का करंट लगने से युवक की मौत, खेत में धान पटवन के दौरान हुआ हादसे का शिकार
छठ घाट से लौट रहा था मृतक:जानकारी के मुताबिक हादसे में इस्लानगर निवासी बृजनंदन प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र रौशन कुमार की मौत हो गई. उसके परिजनों ने बताया की सोमवार को लगभग 7:30 बजे छठ घाट से अपने घर आने के क्रम में वार्ड नंबर 7 के धिमका के पास विद्युत प्रवाह तार की चपेट में आ गया और अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा. आनन फानन में गांव वालों के सहयोग से अलीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया.
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप:मृतक के पिता बृजनंदन प्रसाद इस्लामनगर मध्य विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्यरत है. इस घटना से ग्रामीण काफी आक्रोशित है. दरअसल, स्थानीय प्रतिनिधियों ने विद्युत विभाग के जेई को कई बार फोन किया गया. लेकिन फोन नहीं रिसीव किया गया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह घटना विद्युत विभाग की लापरवाही से हुई है. आए दिन खेत बहियार में ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की जर्जर तार गिरी रहती है और चपेट में आने से लोगों की मौत हो जाती है.
लेकिन बिजली से जुड़ी शिकायत करने के लिए विभाग में फोन करने पर कोई रिसीव नहीं करता. उनका कहना है कि छठ महापर्व पर आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बिजली, अग्निशमन, स्वास्थ्य आदि विभागों को निर्देशित भी किया था कि सतर्क रहे. लेकिन ये पदाधिकारी फोन ही रिसीव नहीं करते हैं. इधर, मौके पर पहुंची चंद्रदीप थाने पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया. मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.