जमुईःजिले में डूबने से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में बरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखेय गांव के पास स्थित गंगटी आहर में नहाने के दौरान एक युवक डूब गया. जिससे उसकी मौत हो गई.
जमुईः बहन के घर घूमने आए युवक की आहर में नहाने के दौरान डूबने से मौत - Death due to drowning in Jamui
बरहर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखेय गांव के पास स्थित गंगटी आहर में नहाने के दौरान युवक की डूबने से मौत हो गई. वह लखीसराय का रहने वाला था. लखेय स्थित बहन के घर घूमने आया था. तभी हादसे का शिकार हो गया.
लखीसराय का रहने वाला था मृतक
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. दरअसल मृतक मंजय कुमार लखीसराय जिले के चानन थाना क्षेत्र अंतर्गत भंडार संग्रामपुर गांव का रहने वाला था. वह कुछ दिन पहले ही लखेय स्थित अपनी बहन के घर आया था.
लोगों ने की थी बचाने की कोशिश
गुरुवार को गांव के ही कुछ लोगों के साथ आहर में नहाने गया था. जहां पैर फिसलने से गहरे पानी में चला गया. फिर संभलने के मौके नहीं मिला और डूबने लगा. उसे डूबता देख आसपास मौजूद लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहे. फिर स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसे बाहर निकाला गया, लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी.