बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुईः पटवन के लिए मोटर में बिजली का तार जोड़ रहा था युवक, करंट की चपेट में आने से मौत - Youth death in Jamui

सिकंदरा थाना क्षेत्र के रामसागर गांव में पटवन के लिए मोटर लगाने के दौरान करंट की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई. उसके असमय मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है.

जमुई
जमुई

By

Published : Sep 7, 2020, 2:59 AM IST

जमुईः जिले में पटवन के लिए मोटर लगाने के दौरान युवा किसान करंट की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गया. आसपास के खेत में काम कर रहे किसानों ने आनन-फानन में मोटर का लाइन काटकर उसे करंट से मुक्त कराया. फिर इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल ले पहुंचा गया. जहां डॉक्टरों ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया.

सिकंदरा थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल पूरा मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र के रामसागर गांव का है. जहां रामनंदन महतो का 18 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार रविवार दोपहर खेत में पानी पटाने के लिए बहियार गया था. जहां मोटर में बिजली का तार जोड़ने के दैरान वह करंट की चपेट में आ गया.

अस्पताल में रोते-बिलखते मृतक के परिजन

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
अस्पताल में युवक को मृत घोषित किए जाने के बाद उसके माता-पिता दहाड़ मारकर रोने लगे. ग्रामिणों ने उन्होंने किसी तरह संभाल कर घर लाया. युवक की असमय मौत की पूरा गांव गमगीन हो गया. लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा था कि संजीव अब उनके बीच नहीं रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details