जमुईः जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के धरसंडा गांव में ट्रैक्टर से दबकर एक युवक की मौत (Youth Died After Hit By Tractor) हो गई. मृतक की पहचान राजो राम के पुत्र 20 वर्षीय वाल्मिकी कुमार के रूप में की गई है. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इसे भी पढ़ें- वैशालीः परिजनों का दावा- 'शराब पीने से हुई मौत', पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का कर रही इंतजार
घटना के संबंध में बताया जाता है कि वाल्मिकी गांव से पूरब में स्थित मंदिर के पास बैठा हुआ था. उसी रास्ते से गांव के ही निवासी आनंदी यादव का धान से लदा ट्रैक्टर गुजर रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलट गया, जिसकी चपेट में युवक आ गई.
ट्रैक्टर से दबने के कारण घटनास्थल पर ही युवक की मौत हो गई. काफी मशक्कत के बाद मृतक के शव को ग्रामीणों ने बाहर निकाला. यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई. जब घरवालों को इसकी सूचना मिली तो परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया.
इसे भी पढ़ें- बिहार से बंगाल जा रही बस धनबाद में दुर्घटनाग्रस्त, 30-35 यात्री घायल
इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने धरसंडा मोड़ के पास शव रखकर सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग जाम कर दिया. आक्रोशित परिजन मुआवजे की मांग कर रहे थे. इधर जाम की सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और काफी समझाने बुझाने के बाद जाम को शांत कराया. फिर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP