जमुई:बिहार के जमुई में तालाब में डूबकर एक युवक की मौतहो (Youth died after drowning in pond At Jamui ) गई. दरअसल मलयपुर पुलिस लाइन स्थित एक तालाब में नहाने के दौरान एक 35 वर्षीय युवक की डूबने से मौत हो गई. युवक ट्रक का ट्यूब में हवा भर कर उस पर चढ़कर नहा रहा था, तभी बीच तालाब में ट्यूब फट गया और वह डूब गया. स्थानीय लोगों ने उसे निकालकर मलयपुर स्थित ललिता स्मारक चिकित्सालय उप स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद बाद पूरे गांव में मातम छा गया है.
ये भी पढ़ेंः मोतिहारी: शौच करने गए युवक की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों का पोस्टमार्टम कराने से इंकार
अचानक ट्यूब फटने से हुआ हादसा:बताया जाता है कि सोमवार कि सुबह बरहट प्रखंड के ठीका निवासी प्रमोद सिंह का 35 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार सिंह उर्फ राजू अपने कुछ दोस्तों के साथ तालाब में ट्रक का ट्यूब में हवा भर कर उस पर चढ़कर नहा रहा था. तभी बीच तालाब में ट्यूब फट गया और वह डूबने लगा. हालांकि स्थानीय लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की और उसे निकालकर मलयपुर स्थित ललिता स्मारक चिकित्सालय उप स्वास्थ्य केंद्र लाया. जहां चिकित्सकों ने जांचो उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं अचानक इस दुर्घटना में युवक की मौत के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस:घटना की जानकारी के बाद मलयपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज पूरे मामले की जांच में जुट गई है.