बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में शख्स की पीट-पीटकर हत्या, प्राइवेट पार्ट काटकर झाड़ियों में फेंकी लाश - युवक का शव बरामद

जमुई में एक युवक का क्षत-विक्षत शव मिलने (Dead Body Found In Jamui) से सनसनी फैल गई. दरअसल, युवक का प्राइवेट पार्ट कटा हुआ घटनास्थल से मिला है. पढ़ें पूरी खबर

जमुई में शव बरामद
जमुई में शव बरामद

By

Published : Jul 10, 2022, 7:35 PM IST

Updated : Jul 11, 2022, 6:34 AM IST

जमुई:बिहार के जमुई में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां चकाई थाना क्षेत्र के बरमोरिया पंचायत अंतर्गत पोस्टमारा गांव स्थित पहाड़ी के समीप सुनसान इलाके में एक युवक का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ है. आशंका है कि हत्यारों ने युवक की पीट पीटकर हत्या की है. इसके बाद युवक के प्राइवेट पार्ट को काटकर फेंक दिया. घटना का तार अवैध संबंध से भी जोड़कर देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें:मोतिहारी: तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से 2 बाइक सवार सहित 3 की मौत

मृतक के घर नहीं पहुंचने पर आशंका:मृतक की पहचान गुडूरबाद गांव निवासी अकबर अंसारी(45) के रूप में हुई है. मृतक के पिता लेखों मिया का कहना है कि उनका बड़ा बेटा अकबर पिछले दो सालों से भेलवाघाटी थाना के रामनीताड़ में घर बनाकर पूरे परिवार के साथ रहता था. रविवार को वह दिन के बारह बजे गुदुदबाद आया था. गुरुरबाद में बकरीद की नमाज अदा करने के बाद खाना खाकर वह अपने होंडा बाइक से वापस रामनीटांड जा रहा था लेकिन दिन के डेढ़ बजे तक अपने घर नहीं पहुंचने पर पत्नी ने फोन किया.

मृतक का बाइक लावारिस मिला: परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. उसका मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ बता रहा था. इसी बीच पोस्ट मारा पहाड़ी के समीप सड़क किनारे उसकी बाइक लावारिस अवस्था में खड़ी मिली. कुछ दूर पर उसका चप्पल भी गिरा हुआ था. ग्रामीणों ने खोजबीन की तो समीप के पास की झाड़ी में उसका शव लहूलुहान अवस्था में फेंका हुआ था.

शव के समीप कुछ दूर पर कई जगहों पर खून के दाग बिखरे हुए थे. साथ ही चार लाठियां भी पड़ी हुई थी और उसका कटा हुआ प्राइवेट पार्ट भी घटनास्थल पर पड़ा हुआ था. जिसके बाद यह खबर इलाके में आग की तरह फैल गई. बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए. मामले की सूचना पाकर चकाई थाना अध्यक्ष राजीव तिवारी और सीआरपीएफ के अधिकारी पहुंच गए. शव मिलते ही लोग आक्रोशित हो गए और प्रदर्शन करने लगे. हालांकि पुलिस के समझाने पर वे मान गए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

Last Updated : Jul 11, 2022, 6:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details