जमुईः बिहार के जमुई में एक बंद घर से अचानक बदबू आने लगी. जब खिड़की से अंदर झांक कर लोगों ने देखा तो एक युवक का सड़ा गला शव लटका हुआ था. स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. ऐसा लगता है कि एक सप्ताह पहले ही युवक ने फांसी (Youth Dead Body Found In Jamui) लगाई थी. जब शव सड़ने लगा तो उससे बदबू आने लगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःMurder In Siwan: चार दिनों से लापता युवक का शव मिला
जानकारी के मुताबिक झाझा थाना क्षेत्र (Jhajha police station) अंतर्गत शहर के धुआटोली मोहल्ला के एक घर में एक 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना एक सप्ताह पहले की बताई जा रही है. घर से बदबू आने लगा तब मोहल्ले के लोगों ने घटना की सूचना झाझा पुलिस को दी. मृतक की पहचान प्रेम पासवान के पुत्र ओम पासवान के रूप में हुई, जो अकेला अपने घर में रहता था.