जमुईःबिहार के जमुई में खैरा थाना क्षेत्र (Khaira police station) के हरियाडीह गांव में बहियार स्थित मोटर पंप के कमरे से एक युवक का शव बरामद (youth Dead body found in Jamui) हुआ. मृतक की पहचान विजय गोस्वामी के रूप में हुई, जो झाझा थाना के फोक्सा गांव का रहने वाला है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ेंःMurder In Siwan: चार दिनों से लापता युवक का शव मिला
जानाकारी के मुताबिक हरियाडीह गांव के बहियार में मोटर पंप के कमरे से 30 वर्षीय युवक का शव पड़ा हुआ था. जिस पर गांव के लोगों की नजर तब पड़ी, जब वो कमरे में मोटर देखने गए. तब वहां मौजूद लोगों ने ही शव को उतार कर बहियार में रखा. बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. उसके बाद पुलिस इस हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुट गई.