जमुई:बिहार के जमुई में शव बरामद (Dead Body Found in Jamui) हुआ है. कुएं से युवक का शव मिला है. जिले के सिकन्दरा थाना क्षेत्र से शनिवार की सुबह पुलिस ने 21 वर्षीय युवक के शव को बरामद किया है. डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिऐ भेज कर, पुलिस मामले की जांच कर रही है. सिझौड़ी गांव से पश्चिम शारदाबाद सिझौड़ी गांव के बीचोबीच कपूरचन आहर के नजदीक कुएं से एक युवक का शव बरामद किया गया. मृतक युवक की पहचान सिझौड़ी गांव फूलदेव महतो के 21 वर्षीय पुत्र मोहन कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.
ये भी पढ़ें-Patna Crime News: लॉज में युवक की संदिग्ध मौत, रूम पार्टनर से नोकझोंक के बाद खून से सना मिला शव
युवक का शव बरामद:गौरतलब है कि जमुई में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. कुछ दिन पहले जिले के गिद्धौर थाना (Gidhaur Police Station) क्षेत्र में नकाबपोश तीन बदमाश एक किराना दुकानदार को गोली मारकर फरार (shopkeeper shot by criminals) हो गए. गोली जांघ के पिछले हिस्से में लगी. घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घायल का बयान लेकर मामले की जांच कर रही है.