जमुई: बिहार के जमुई में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला (Dead Body Found Hanging On Tree) है. घटना सिमुलतला थाना क्षेत्र के नागवे गांव के कलौनीया टोला की है. इस तरह अचनाक शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही घटनास्थल की भी बारीकी से मुआयना किया गया है.
यह भी पढ़ें:पटना: रेलवे कर्मचारी के रूम से नौकरानी का शव बरामद, बोले पिता- 'केस वापस लेने का पुलिस डाल रही दबाव'
शव देखते बच्चों ने मचाया शोर:जानकारी के मुताबिक नागवे गांव के कलौनीया टोला के समीप धोबिया बहियार के पास शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान अलगजारा गांव निवासी सीमन पुझार (18) पिता बिसुन पुझार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि गांव के कुछ बच्चे गोबर चुनने के लिए घटनास्थल पर गए हुए थे. इस दौरान बच्चों की नजर पेड़ पर लटकता शव पर पड़ गया और शोर मचाने लगे. बच्चों की आवाज सुनकर कुछ ग्रामीण भी वहां पहुंच गए. उन्होंने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.
प्लास्टिक की रस्सी का फंदा:घटना की जानकारी मिलते ही सिमुलतला थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, एसआई पोतन चौधरी, एएसआई अविनाश चौधरी बीएमपी जवान के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. झाझा डीएसपी रविशंकर प्रसाद ने भी घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की है. शव प्लास्टिक की रस्सी से लटका हुआ था. मृतक की मांग ललिता देवी ने बताया कि उनका पुत्र सीमन कल रात 8 बजे खाना खाकर घर से निकला था. पेड़ से टंगा शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.