बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका से दहशत - युवक का शव बरामद

जमई में एक युवक का शव बरामद (Dead Body Found In Jamui) हुआ है. शव एक पेड़ के डाल से लटका हुआ था. जिसे गांव के बच्चों ने देखा और शोर मचान लगे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

जुमई में पेड़ से लटकता मिला शव
जुमई में पेड़ से लटकता मिला शव

By

Published : May 19, 2022, 8:36 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला (Dead Body Found Hanging On Tree) है. घटना सिमुलतला थाना क्षेत्र के नागवे गांव के कलौनीया टोला की है. इस तरह अचनाक शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. साथ ही घटनास्थल की भी बारीकी से मुआयना किया गया है.

यह भी पढ़ें:पटना: रेलवे कर्मचारी के रूम से नौकरानी का शव बरामद, बोले पिता- 'केस वापस लेने का पुलिस डाल रही दबाव'

शव देखते बच्चों ने मचाया शोर:जानकारी के मुताबिक नागवे गांव के कलौनीया टोला के समीप धोबिया बहियार के पास शव बरामद हुआ. मृतक की पहचान अलगजारा गांव निवासी सीमन पुझार (18) पिता बिसुन पुझार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि गांव के कुछ बच्चे गोबर चुनने के लिए घटनास्थल पर गए हुए थे. इस दौरान बच्चों की नजर पेड़ पर लटकता शव पर पड़ गया और शोर मचाने लगे. बच्चों की आवाज सुनकर कुछ ग्रामीण भी वहां पहुंच गए. उन्होंने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.

प्लास्टिक की रस्सी का फंदा:घटना की जानकारी मिलते ही सिमुलतला थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, एसआई पोतन चौधरी, एएसआई अविनाश चौधरी बीएमपी जवान के साथ मौके पर पहुंच गए और शव को पेड़ से नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. झाझा डीएसपी रविशंकर प्रसाद ने भी घटनास्थल की बारीकी से जांच पड़ताल की है. शव प्लास्टिक की रस्सी से लटका हुआ था. मृतक की मांग ललिता देवी ने बताया कि उनका पुत्र सीमन कल रात 8 बजे खाना खाकर घर से निकला था. पेड़ से टंगा शव मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

ग्रामीणों को हत्या की आशंका:घटनास्थल पर पहुंचे ग्रामीणों का कहना था कि किसी ने हत्या कर उसे पेड़ पर रस्सी से टांग दिया है. यदि आत्महत्या होता तो उसका पैर जमीन से सटा नहीं रहता जबकि झाझा डीएसपी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि यह आत्महत्या का मामला है. फांसी लगाने के बाद शव धीरे धीरे नीचे सरकता है, इसलिए पैर जमीन से सटा हुआ है. बता दें कि 16 मई तो चौधरिया गांव के एक आम के बगान में शव पेड़ से लटकता हुआ मिला था. इस मामले का भी अब तक खुलासा नहीं हो सका है.

यह भी पढ़ें:नवादा में ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP




ABOUT THE AUTHOR

...view details