बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui Suicide: 'पापा मुझे माफ कर देना, मेरे मरने की खबर उस तक पहुंचा देना', जमुई में आत्महत्या से पहले युवक का दर्द - Bihar News

बिहार के जमुई में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक युवक प्रेम प्रसंग में आत्महत्या कर ली. पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें उसने मरने का कारण बताया है. सुसाइड नोट में लिखा है. पापा मुझे माफ कर देना. मैं मम्मी के पास जा रहा हूं. मैं न अच्छा बेटा बन सका न अच्छा पति. मेरे मरने की खबर उस तक पहुंचा देना. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Apr 2, 2023, 4:18 PM IST

जमुईःबिहार के जमुई में आत्महत्या का मामला (suicide in jamui) सामने आया है. एक युवक ने अपने पिता के नाम सुसाइड नोट लिखकर जान दे दी. घटना जिले के सोनो थानाक्षेत्र का है. युवक की पहचान ओमप्रकाश मिश्रा उर्फ काजू मिश्रा(20) के रूप में हुई है. युवक ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. पत्र में उसने अपने परिवार के साथ-साथ प्रेमिका के बारे में लिखा है.

यह भी पढ़ेंःBihar Violence: सासाराम और नालंदा पहुंची अर्धसैनिक बलों की 9 कंपनी, संवेदनशील इलाकों में तैनाती

प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की आशंकाः सुसाइड नोट पढ़ने से लग रहा है कि युवक ने प्रेम-प्रसंग में जान दे दी. उसने सुसाइड नोट में अपनी प्रेमिका का भी जिक्र किया है. कहा कि मेरे मरने की खबर उस तक पहुंचा देना. साथ ही अपने पापा से माफ कर देने की अपील की है. कहा कि मैं एक अच्छा बेटा नहीं बना सका. इसलिए मैं अपने मां के पास जा रहा हूं.

छानबीन में जुटी पुलिसः घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सुसाइड नोट बरामद कर छानबीन में जुट गई है. घटना के बारे में मृतक के भाई रौशन मिश्रा ने बताया कि हम तीन भाई है. ओमप्रकाश मिश्रा सबसे छोटा था. भाई डिप्रेशन में था और ये कदम उठा लिया. समझ में नहीं आ रहा है कि ऐसा क्यों किया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पापा मुझे माफ कर देनाः युवक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि ''पापा ड्रिंक कम कर देना, ये मत सोचना की बेटा आपको सिखा रहा है. इससे पूरा परिवार सुधर जाऐगा. हमारे काफी दुश्मन है. मेरे जाने के बाद आपको परेशान करेंगे. इसलिए ये सुसाइड नोट आप पुलिस को दे देना. मैं मम्मी के पास जा रहा हूं. मुझे माफ कर देना. मैं न अच्छा बेटा बन पाया न हीं मैं अच्छा पति बन पाया. मेरे मरने के बाद उस तक यह खबर पहुंचा देना".

ABOUT THE AUTHOR

...view details