जमुई: बिहार के जमुई में युवक ने आत्महत्या (YOUTH COMMITED SUICIDE IN JAMUI) की है. जिले के गरही थाना क्षेत्र में जमीन का विवाद काफी दिनों से चल रहा था. जमीन का यह विवाद पड़ोस की कुंती देवी के साथ चल रहा था. इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष के लोग पंचायत गये थे. पंचायत के फैसले से नाराज युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक के आत्महत्या करने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने सूचना मिलते ही मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें - दरभंगा में जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीटा
जमीन विवाद में युवक ने लगाई फांसी:मृतक की पहचान मुड़वरो बंगला टोला निवासी शंकर रविदास पिता (जगदीश रविदास) के रुप में हुई है. मामला यह था कि मुडवरों गांव में घर के आसपास के पड़ोस के साथ काफी दिनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद को निपटाने के लिए सारे स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पंचायत शुक्रवार को बुलाई गई थी. दोनों पक्ष के लोगों ने पंचों पर भरोसा जताया था कि न्याय मिलेगा. लेकिन दोनों पक्ष के बातों को सुनने के बाद सारे पंचों ने फैसले को कुंती देवी के पक्ष में सुना दिया. इसी फैसले से नाराज शंकर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या (Commited Suicide For land dispute in jamui) कर लिया.
ये भी पढ़ें:VIDEO : देखिए किस तरह मोतिहारी में पुलिस पर लोगों ने किया हमला
सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को शुक्रवार को ही पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. उसके बाद पुलिस को अस्पताल से जानकारी मिली कि ज्यादा रात हो जाने के कारण अभी पोस्टमार्टम करना संभव नहीं है, इस कारण शनिवार की सुबह शव को पोस्टमार्टम किया जाएगा. उसके बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.