जमुई:बिहार के जमुई में युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली (Youth suicide in Jamui).मृतक की पहचान कोल्हूआ गांव निवासी अनस राम का पुत्र राम बलिराम के रूप में की गई है. घटना जिले के खैरा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव की है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- सीतामढ़ी में पंखे से लटका मिला महिला का शव, जांच में जुटी पुलिस
युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीती रात किसी बात को लेकर उसकी पत्नी के साथ विवाद हो गया था. जिससे नाराज युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. घटना की जानकारी के बाद का खैरा थानाध्यक्ष सिद्धेश्वर पासवान मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक की मौत की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. खैरा थाने की पुलिस घटना के हर एंगल से जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- दरभंगा: आपदा प्रबंधन विभाग में कार्यरत प्रोग्रामर पदाधिकारी ने की आत्महत्या, शव के पास मिला लड़के का स्क्रैच
ये भी पढ़ें- पत्नी से फोन पर झगड़े के बाद पति ने फंदे से लटककर दे दी जान