जमुई : बिहार के जमुई जिले में युवक की हत्या (Murder in Jamui) की गयी है. खैरा थाना क्षेत्र के मांगोबंदर गांव स्थित कोढिया महादेव मंदिर के समीप मांगोबंदर गांव में एक युवक का जला शव बरामद (youth burnt body found in jamui) किया गया है. शव देखने के बाद प्रतीत होता है कि युवक पर पहले धारदार हथियार से हमला किया गया, इसके बाद उसे जिंदा जला दिया गया. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश कर रही है. मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें - जमुईः अपराधियों ने CSP संचालक को मारी गोली, 6 लाख रुपये लूटकर हुए फरार
मृतक के कान में कुंडल और सिर पर चोट के निशान :बताया जाता है कि शनिवार की सुबह मांगोबंदर गांव के ग्रामीणों ने एक पूंज में आग लगा देखा. जिसके बाद आसपास के लोगों द्वारा आग बुझाने की कोशिश की जाने लगी. तो पुंज के नीचे जल रहे एक युवक के शव पर सबकी नजर पड़ी. जिसके बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला. मृतक के कान में कुंडल है और सिर पर चोट के निशान हैं. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा खैरा थाने की पुलिस को दी गई.