जमुई: खैरा थाना क्षेत्र के ताराटांड़ हरणी गांव में ईट पत्थर से कुचलकर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. उसका शव गांव के पास ही मिला. मृतक की पहचान रवि यादव के रूप में की गयी है. शव मिलने के बाद परिजनों ने खैरा बाजार में सड़क जामकर हंगामा किया.
जमुई: ईंट-पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस - The family created a ruckus after the murder of the young man
मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक सोमवार को अपने गांव थमहन स्थित घर से निकलकर दूसरे गांव हरणी में स्थित घर पर गया था, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा. जब खोजबीन की गई तो उसका शव बरामद हुआ.
मृतक के परिजनों ने बताया कि युवक सोमवार को अपने गांव थमहन स्थित घर से निकलकर दूसरे गांव हरणी में स्थित घर पर गया था, लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंचा. जब हमने खोजबीन शुरू की तो उसका शव बरामद हुआ. मृतक के पिता का कहना है कि उसकी किसी से दुश्मनी नहीं थी.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
खैरा बाजार में हंगामे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को समझाकर जाम खत्म करवाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. पुलिस ने कहा कि मामले की पड़ताल की जा रही है. दोषियों को पुलिस जल्द पकड़ लेगी.