बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में युवक की पीट-पीटकर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने किया सड़क जाम - जमुई में युवक की हत्या

जमुई में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Youth beaten to death
Youth beaten to death

By

Published : May 29, 2021, 8:27 PM IST

जमुई:जिले के सिकंदरा थानाक्षेत्र के रामसागर गांव के एक युवक की पीट-पीट कर हत्याकर दी गई. हत्या के विरोध में स्वजनों और ग्रामीणों ने एनएच 333 ए सिकन्दरा जमुई मुख्यमार्ग पर धधौर जखराज स्थान के समीप सड़क को जाम कर दिया है.

ये भी पढ़ें :गया: झाड़-फूंक के चक्कर में हुई थी वृद्ध की हत्या, 8 नामजद में 3 को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गंभीर रूप से जख्मी
जानकारी के अनुसार सिकंदरा थाना क्षेत्र के रामसागर गांव के सुधीर पासवान, अपने पिता की जगह पर थाने में चौकीदार के रूप में काम कर रहे थे. किसी बात को लेकर ईंटासागर के कुछ युवकों ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे उक्त चौकीदार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

जांच में जुटी पुलिस
जख्मी अवस्था में परिजन उसे पटना ले जा रहे थे. लेकिन शेखपुरा जिले के बरबीघा के पास युवक ने दम तोड़ दिया. वहीं परिजनों ने लाश को सड़क पर रखकर सिकन्दरा जमुई मुख्यमार्ग को जाम कर दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details