बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui Crime : 42 की उम्र में चले थे छेड़खानी करने, लोगों ने पकड़कर कूट दिया - जमुई के सदर थाना क्षेत्र

बिहार के जमुई में 42 की उम्र में दूसरे मोहल्ले की लड़की को आरोपी छेड़ रहा था. लड़की के शोर मचाने पर आस-पास की पब्लिक ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया और फिर रस्सी के जरिए बिजली के खंभे में बांधकर पीटा. जब आरोपी से पूछा जा रहा था तो वो कह रहा था कि गलती हो गई..

जमुई क्राइम
छेड़खानी के आरोप में लोगों ने खंभे से बांधकर पीटा

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 2, 2023, 6:00 PM IST

जमुई: बिहार के जमुई में एक अधेड़ को लड़की छेड़ना भारी पड़ गया. मनचले को लोगों ने मौके पर ही पकड़ लिया और उसे बिजली के खंभे से बांध दिया. आक्रोशित लोगों ने उसकी जमकर पिटाई भी कर डाली, जिससे आरोपी गंभीर रूप से जख्मी हो गया. सूचना पर पहुंची 112 की टीम ने उसे रेस्क्यू किया और उसे अपने साथ लेकर सदर थाने लौट आई.

ये भी पढ़ें- Samastipur News: मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को दी तालिबानी सजा, पोल में बांधकर जमकर की पिटाई

मनचले की जमुई में पिटाई: लोगों ने बताया कि एक लड़की जमुई के सदर थाना क्षेत्र में अपने घर से सामान लेने जा रही थी. तभी बीच रास्ते में उसे अकेला जानकर आरोपी छेड़खनी करने लगा. जब लड़की ने शोर मचाया तो आसपास के घरों में रहने वाले लोग उसके पास आए. लोगों को पास आता देख आरोपी भागने के चक्कर में था, लेकिन लोगों ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया.

लोगों ने बिजली के खंभे में बांधकर पीटा : लोगों ने उसे पकड़कर बिजली के खंभे में बांधकर जमकर पीटा. उससे जब पूछा गया कि उसने ऐसा क्यों किया तो उसने कहा कि गलती हो गई है. आरोपी ने अपनी उम्र 42 साल बताई और अपना नाम मुन्ना साव बताया. आरोपी भी सदर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को खंभे से छुड़ाया और अपने साथ लेकर थाने गई फिर पूछताछ के बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस ने किया आरोपी को रेस्क्यू: इधर घटना को लेकर डायल 112 टीम के एसआई विजय यादवने बताया कि ''छेड़खानी के आरोप में एक मनचले युवक को स्थानीय लोगों ने पड़कर उसे बिजली के खंभे में बांधकर रखा था. जिसे छुड़ाकर उसे थाना लाया गया.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details