बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जुमई में युवक पर तलवार से हमला, गंभीर हालत में सदर अस्पताल में भर्ती - जुमई में युवक पर तलवार से हमला

जमुई में आपसी विवाद को लेकर युवक को तलवार से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है. घायल युवक को उपचार के लिए जमुई सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

http://10.10.50.75//bihar/28-August-2022/bh-jam-02-ghayal-bh10065_28082022202946_2808f_1661698786_116.jpg
http://10.10.50.75//bihar/28-August-2022/bh-jam-02-ghayal-bh10065_28082022202946_2808f_1661698786_116.jpg

By

Published : Aug 29, 2022, 7:55 AM IST

जमुई: बिहार के जुमई मेंयुवक पर तलवार से हमला(Youth attacked with sword in Jamui) हुआ है. शहर के गिरीश टॉकीज हॉल के पास दिनदहाड़े अपराधियों ने एक युवक को तलवार से वार कर घायल कर दिया. घायल युवक को गंभीर हालत में परिजनों ने जमुई सदर अस्पताल (Jamui sadar Hospital) में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः जमुई में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, जंगल में मिली लाश

तलवार से किया हमला: घायल युवक की पहचान शहर के पूरब टोला निवासी मो. सलीम का पुत्र मो. मुन्नू के रूप में की गई है. बताया जाता है कि आपसी विवाद को लेकर गिरीश टॉकीज रोड निवासी अजय शर्मा पहले मुन्नू को फोन कर बुलाया, उसके बाद उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उस पर तलवार से हमला कर दिया. इस हमले में मुन्नू घायल हो गया.

गंभीर अवस्था में लाया गया अस्पताल:घायल युवक को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए परिजनों द्वारा आनन-फानन में जमुई सदर अस्पताल लाया गया. जहां पीड़ित का इलाज चल रहा है. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. उधर, वहीं पीड़ित द्वारा टाउन थाने में आवेदन दिया गया है. जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

"आपसी विवाद को लेकर अजय शर्मा शहर के गिरीश टॉकीज हॉल के पास बुलाया था. जैसे ही मैं पहुंचा तो अजय शर्मा और उसके साथ दो लोग मुझे तलवार से वार करने लगा. उसके बाद उन लोगो द्वारा मेरे गले में रस्सी बांधने की भी कोशिश की गई थी लेकिन ऐन मौके पर स्थानीय लोगों द्वारा मुझे बचा लिया गया और तीन की संख्या में अपराधी मौका पाकर वहां से फरार हो गये." -मो. सिराज, घायल का रिश्तेदार

ये भी पढ़ेंःवैशाली: दो बच्चों के आपसी विवाद में जमकर फायरिंग, एक युवक को लगी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details