बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui Crime News: पड़ोसी ने बकाया पैसा मांगने पर युवक का रॉड से मारकर सिर फोड़ा - Bihar News

Jamui News: जमुई में बकाया पैसा वापस मांगने पर बकायेदार ने युवक को लोहे के रॉड से मारकर घायल कर दिया. पीड़ित युवक ने अपने पड़ोसी को कर्ज के तौर पर 35 हजार रुपये दिए थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जमुई में युवक पर हमला
जमुई में युवक पर हमला

By

Published : Jan 23, 2023, 5:55 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई के महिसौड़ी में एक युवक को अपना बकाया पैसा मांगना महंगा पड़ गया. बकायादार ने उस पर लोह के रॉड से हमला कर सिर फोड़ (Youth Attacked With Iron Rod In Jamui) दिया. घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी पहचान गरही थाना क्षेत्र के रोपवेल गांव निवासी जयप्रकाश साह का पुत्र संतोष साह के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस पीड़ित युवक का बयान लेने अस्पताल पहुंची थी.

यह भी पढ़ें:Liquor Smuggler Attack: दरभंगा में उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल

पड़ोसी को दिए थे 35 हजार बकाया: घायल युवक ने बताया कि वह महिसौड़ी मोहल्ले में किराए के मकान में रहकर व्यवसाय करता है. पड़ोस में रहने वाले बबली साह को उसने कर्ज के तौर पर 35 हजार रुपये दिए थे. काफी दिन बीत जाने के बाद भी पड़ोसी ने बकाया पैसा वापस नहीं किया. ऐसे में वह रविवार की रात उसके घर बकाया रुपये मांगने गया था. इसी दौरान बबली साह, राजकुमार साह, अजय साह सहित अन्य लोगों ने उस पर हमलाकर मारपीट लगने लगे.

यह भी पढ़ें:Patna News: सीएम नीतीश के रिश्तेदार के मकान में घुसकर मारपीट, हत्या के इरादे से आए थे बदमाश

बकायादार ने किया रॉड से मारकर घायल:पीड़ित ने बताया कि हमलावरों ने लाठी, डंडा और लोहे के रॉड से मारकर सिर फोड़ दिया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस बीच घटना की जानकारी के बाद टाउन थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची और घायल के फर्द बयान के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है. टाउन थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया की एक युवक के साथ मारपीट की घटना हुई है. मामले की जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details