बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में पुलिस ने कट्टा के साथ युवक को किया गिरफ्तार - देसी कट्टा के साथ युवक को गिरफ्तार किया

जमुई पुलिस ने देसी कट्टा के साथ युवक को गिरफ्तार किया (Youth arrested with desi katta) है. घटना जिले लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र की है. युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर.

देसी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार
देसी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार

By

Published : Oct 3, 2022, 11:06 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में देसी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार (Youth arrested with desi katta in Jamui) हुआ है. जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कोरबा कुड़ा गांव से सोमवार को एक युवक को पुलिस ने देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक की पहचान गिद्धौर थाना क्षेत्र के ढोलकटवा निवासी महेंद्र यादव के पुत्र रोहित यादव के रूप में की गई.

ये भी पढ़ें- बेगूसराय में सरेआम फायरिंग करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, CCTV में दिखे सभी अपराधी

गांव में घूम रहा था: बताया जाता है कि गिरफ्तार युवक रोहित यादव किसी घटना को अंजाम देने के लिए एक बाइक से लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के कोरबा कुड़ा गांव में घूम रहा था. इसी बीच पुलिस गश्ती गाड़ी को देखकर उक्त युवक भागने लगा. जिसे गस्ती में शामिल एसआई देव कुमार और पुलिस बलों ने खदेड़ कर युवक को पकड़ लिया.

युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा: पुलिस ने युवक को पकड़कर जब उसकी तलाशी ली तो युवक के पास से एक बिना गोली का देसी कट्टा बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं, देसी कट्टा और बाइक जब्त कर युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेजकर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है.

ये भी पढ़ें- पत्नी के रंग से थी पति को चिढ़, सुपारी देकर रच दी हत्या की साजिश.. 2 शूटर गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में लुटेरा गिरोह के तीन बदमाशों को पुलिस ने लोडेड आर्म्स के साथ किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर बैंक लूटकांड में तीन और बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल के साथ मिले 6.5 लाख कैश

ABOUT THE AUTHOR

...view details