बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: 24 बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार - जमुई में शराब तस्करी

जमुई में पुलिस ने 24 बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया है.

24 बोतल विदेशी शराब
24 बोतल विदेशी शराब

By

Published : Mar 24, 2021, 3:46 PM IST

जमुई:झारखंड के देवघर से बैग में छिपाकर ला रहे 24 बोतल विदेशी शराब के साथ एक युवक को चंद्रमंडी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक को पुलिस ने जेल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबनी कर रही है.

ये भी पढ़ें:महेश्वर हजारी चुने गए बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष, मुख्यमंत्री समेत कई नेताओं ने दी बधाई

बताया जाता है कि मंगलवार को चन्द्रमंडी थाने की पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान जब एक वाहन को रुकवा कर उसके बैग की जांच की गई. तो उसके अंदर छिपाकर ला रहे 24 बोतल विदेशी शराब की खेप के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.

देवघर से बेगूसराय ले जाया जा रहा था शराब
गिरफ्तार युवक की पहचान बेगूसराय जिला निवासी रविंद्र कुमार के रूप में की गई है, जो देवघर से शराब लेकर बेगूसराय जा रहा था. वहीं, उसे मंगलवार को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details