जमुई : बिहार के जमुईमें साला ने अपने बहनोई का अपहरण कर लिया. इसके बाद आरोपी ने अपने साथी की मदद से बहनोई के ही नंबर से ही फोन कर उसके भाई से 12 लाख रुपया फिरौती की मांग की. फिरौती की मांग करने वाले अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने ही पूछताछ में यह राज खोला कि चचेरे साला ने ही बहनोई का अपहरण कर उसे कहीं छुपा दिया है. यह मामला झाझा-थाना क्षेत्र के धमना पंचायत के गोविंदपुर गांव का है.
अपहृत के भाई से 12 लाख फिरौती की मांग : एक युवक की हुई अपहरण मामले में पुलिस ने फिरौती की रकम मांगने वाला एक अपहरणकर्ता को तकनीकी साक्ष्य के आधार पर गिरफ्तार किया है. जानकारी देते हुए झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि बीते 22 दिसम्बर को गोविंदपुर गांव से सिंटू यादव के अपहरण को लेकर उसके भाई मुकेश यादव ने झाझा थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए गोतिया जानकी यादव, गोरेलाल यादव, अभेष यादव, संजय यादव, दीपक यादव पर अपने भाई के साथ मारपीट कर अपहरण कर लेने का आरोप लगाया था.
"अपहृत सिंटू यादव के नम्बर से ही अपहरणकर्ता ने 12 लाख रुपये की फिरौती की मांग अपहृत के भाई से की थी. जमुई पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन के निर्देश पर एक टीम गठित की गई. इस दौरान तकनीकी साक्ष्य एवं स्थानीय सूचना के आधार पर फिरौती मांगने वाले कि पहचान कर ली गई औ तत्काल प्रमोद यादव साकिन जलगोड़वा थाना गिद्धौर को गिरफ्तार कर लिया गया."-राजेश कुमार, एसडीपीओ, झाझा