जमुईःजिले केसिकंदरा थाना क्षेत्र के रवेय गांव में मामूली विवाद में युवक के गर्दन पर तलवार से वार कर दिया गया. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. पीड़ित को आनन-फानन में स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया.
जमुईः मामूली विवाद में युवक पर तलवार से हमला, गंभीर रूप से घायल - सिकंदरा थाना क्षेत्र का मामला
सिकंदरा थाना क्षेत्र के रवेय गांव में मामूली विवाद में युवक पर तलवार से हमला कर दिया गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. फिलाहाल सदर अस्पताल में पीड़ित का इलाज चल रहा है.
युवक पर तलवार से हमला
जानकारी के अनुसार घटना बुधवार शाम की है. गांव निवासी पालो ठाकुर अपने घर के पास था. तभी गांव का ही विनोद महतो भी वहां आया. जिसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी. इसी क्रम में दोनों में किसी बात को लेकर कहा-सुनी होने लगी. बात इनती बढ़ गई कि विनोद महतो ने पालो ठाकुर पर तलवार से हमला कर दिया. जिससे वह बुरी तरह घायल गया. देख ही देखते घायल खून से लथपथ हो गया.
छानबीन में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. पुलिस अस्पताल पहुंच कर पीड़ित के बयान के आधार पर विनोद महतो पर मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.