जमुई: बिहार के जमुईजिले में एक युवक अधमरे हालत में जंगल से मिला है. बताया जा रहा कि युवक अपने ससुराल गया था. जहां से वह अचानक लापता हो गया. वहीं, बाद में घोरपारन के जंगल से उसे बरामद किया गया है.
अधमरे हालत में जंगल में पड़ा मिला:मिली जानकारी के अनुसार, जमुई जिले के झाझा प्रखंड के सिमुलतला थाना क्षेत्र के पिपराडीह गांव में ससुराल गए युवक सगुण अंसारी अधमरे हालत में जंगल में पड़ा मिला. जिसके बाद पुलिस ने परिवार वालों को इसकी सूचना दी गई. जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और युवक को झाझा अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान परिजनों ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वालों ने युवक को पीटा है और अधमरी हालत में जंगल में फेंक दिया है.
शादी समारोह में शामिल होने ससुराल गया था:वहीं, झाझा अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जमुई रेफर कर दिया गया है. घायल की हालत काफी गंभीर बनी हुई है. घायल सगुण अंसारी बार-बार बेहोश हो जा रहा है. घायल ताराकुरा का रहने वाला है और कल सिमुलतला अपने ससुराल शादी समारोह में गया था. जहां कल उसका पत्नी के साथ विवाद हो गए. इसके बाद ससुराल पक्ष ने सगुण अंसारी की जमकर पिटाई कर दी. गांव वालों ने मंगलवार को जब उसकी खोजबीन की तो पता चला कि वह यहां नहीं है. सगुण अंसारी के घर वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. तब जाकर पुलिस ने जंगल से अधमरे अवस्था में सगुण अंसारी को बरामद किया.
"हमे जानकारी मिली की पिपराडीह गांव निवासी सगुण अंसारी अपने ससुराल गया था, जो अब तक वापस नहीं आया है. परिजनों द्वारा बताया गया कि वह ससुराल एक शादी समारोह में शामिल होने गया था लेकिन वापस नहीं आया. जिसके बाद जम हमले खोजबीन की तो एक जंगल में अधमरे हालत में पड़ा मिला. जिसके बाद उसके परिजनों को इसकी सूतना दी गई. फिलहाल उसकी हालत गंभीर है." - मुकेश कुमार, सिमुलतला थाना अध्यक्ष.
इसे भी पढ़े- जदयू नेता शैलेंद्र महतो की हत्या करने पहुंचे अपराधी को पुलिस ने दबोचा, दो लोडेड देसी कट्टा बरामद