बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: सड़क हादसे में युवक की मौत, 13 मई को होनी थी शादी - सड़क हादसा

पेनवाजन चूड़ा मिल के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. इस घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि युवक के पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. बता दें कि मृतक युवक की 13 मई को शादी होनी थी.

सड़क हादसे में मौत
सड़क हादसे में मौत

By

Published : May 7, 2021, 6:19 PM IST

जमुई:थाना क्षेत्र के एनएच-333 सोनो झाझा मार्ग पर पेनवाजन चूड़ा मिल के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. बाइक दुर्घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के चौफला निवासी कालेश्वर दास के 29 वर्षीय बेटे कुमार पंचम लाल आर्य उर्फ पंचम दास के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ें:बेगूसराय में टैंकर-ऑटो की टक्कर, टेम्पो ड्राइवर की मौत, एक गंभीर

शादी का कार्ड देने निकला था युवक
बता दें कि इस दुर्घटना में मृतक के पिता 50 वर्षीय कालेश्वर दास भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि मृतक पंचम अपने पिता कालेश्वर दास के साथ झाझा थाना क्षेत्र के नवकाडीह स्थित अपनी बहन के यहां शादी का निमंत्रण देने गया था. इसके बाद उसे सोनो थाना क्षेत्र के बेहड़ी स्थित अपने रिश्तेदार के यहां निमंत्रण देकर वापस अपने घर लौटना था. वह अपने 5 वर्षीय भगिनी अमीषा भारती को भी साथ ले लिया.

अनियंत्रित हुई बाइक
नवकाडीह से सोनो आने के क्रम में एनएच-333 पर पेनवाजन पुल के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई. जिसके बाद बाइक सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकराया. इस सड़क दुर्घटना में पंचम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि पिता कालेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
स्थानीय लोगों के माध्यम से घटना की सूचना पुलिस को दी गई. एसआई उपेंद्र कुमार सिंह पुलिस जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. गंभीर रूप से घायल कालेश्वर को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया.

ये भी पढ़ें:औरंगाबाद: बाइक सवार को बचाने में स्कॉर्पियो पलटी, 1 की मौत, 5 घायलों में 2 की स्थिति गंभीर

13 मई को थी पंचम की शादी
13 मई को पंचम की शादी झारखंड के देवघर जिले के गोइठाडीह में होनी थी. शादी की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी. 11 मई से शादी का कार्यक्रम प्रारंभ होना था. तिलक में मिले बाइक से पंचम अपने पिता के साथ शादी का कार्ड बांटने निकला था.

सही सलामत है अमीषा
दुर्घटना में अमीषा बाल-बाल बच गई. उसे मामूली खरोंच भी नहीं आई. जबकि बाइक के परचखे उड़ गए है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details