जमुई: बिहार के जमुई (Jamui) जिले मेंपरांची पंचायत के सिमरिया गांव में बाइक का फर्जी किस्त वसूल कर रहे एक युवक को ग्रामीणों ने बंधक बना (Villagers Hostage the Youth) लिया. उसके हाथ-पैर बांधकर पीटा गया. जानकारी के अनुसार बाइक का फर्जी किस्त वसूलने पहुंचे युवक की पहचान चकाई थाना क्षेत्र के महारायडीह गांव निवासी सुखदेव चौधरी के पुत्र धनंजय चौधरी के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: नक्सलियों के साजिश की हर कोशिश को नाकाम करने के लिए पुलिस ने बनायी रणनीति
बताया जाता है कि धनंजय चौधरी बाइक किस्त वसूल करने के लिए सिमरिया गांव पहुंचा था. उसने अपना आईडी दिखाया और गाड़ी का किस्त मांगने लगा. बाइक मालिक ने कहा कि उसने तो 5 दिन पहले ही अपना किस्त जमा कर दिया है. इतनी जल्दी फिर कैसे किस्त देनी है. इसी बीच किस्त नहीं देने पर वह युवक जबरदस्ती बाइक स्टार्ट कर भागने लगा लेकिन ग्रामीणों ने खदेड़कर उसे पकड़ लिया.
ग्रामीणों ने इसकी सूचना चकाई पुलिस को दी. सूचना मिलते ही चकाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उस युवक को ग्रामीणों से छुड़ाया. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें:योगी-अखिलेश के ट्विटर वार में चिराग की एंट्री, जमुई सांसद ने खुलकर किया SP सुप्रीमो का समर्थन