जमुई में कलरफुल फूलगोभी की खेती जमुई:बिहार के जमुई जिले में कलरफूल गोभी की खेती की जा रही है. जो बिहार के विभिन्न जिलों के साथ-साथ यूपी और अन्य राज्यो में भी भेजी जा रहा है. ये कमाल जमुई जिले के बरहट प्रखंड के गुगुलडीह गांव के दो युवाओं ने कर दिखाया है. ये दोनों कलरफुल गोभी की खेती से लाखों रुपये सालाना कमा रहे हैं. ये युवा किसान आधुनिक तरीके से अपने नेट हाउस में कलरफुल गोभी उगा रहे हैं. जिसमें लाल, पीली, बैगनी, हरी रंग की गोभी, ब्रोकली, इटालियन टमाटर, मिर्च समेत कई तरह की सब्जियां शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंःपूर्णिया: रंग-बिरंगी गोभी से किसानों की बढ़ी आमदनी, अब तो फोन पर होती है बुकिंग
25 साल के युवा किसान राजा बाबू केसरी ने एग्रीकल्चर की पढ़ाई की है और उनके साथी 35 साल के राघवेंद्र सिंह ने भी बीए एग्रीकल्चर सब्जेक्ट से किया है. दोनों युवाओं ने रोजगार नहीं मिलने के कारण सब्जियों की खेती से ही अपने रोजगार की शुरुआत कर दी. मात्र 15 कट्ठा जमीन में सब्जियों की खेती की शुरुआत करने वाले दोनों युवा किसान आज एक एकड़ से धिक जमीन में मौसमी सब्जियां उगा रहे हैं, इससे इन्हें सालाना 6 लाख से अधिक की कमाई कर रहे है.
"हमारी सब्जियां बिहार के कई जिलों के साथ-साथ झारखंड और यूपी में भी भेजी जा रही है , इससे हर महीनें 40 से 50 हजार की कमाई हो जाती है. इसमें अच्छा मुनाफा होने लगा है. अब इन सब्जियों की मांग कई जिलों से आने लगी है"-राघवेंद्र सिंह, युवा किसान
युवा किसान राजा बाबू और राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पहले धान, गेहूं, सरसों की पारंपरिक खेती करते थे, इससे उनकी लागत भी नहीं निकल पाती थी. कुछ मुनाफा हो नहीं पाता था उपर से नुकसान हो जाता था. हरेक साल परेशान रहते थे. इसके बाद सरकार की योजना का लाभ लेते हुऐ सब्जियों की खेती की जानकारी ली, नेट हाउस का निर्माण कराया और एक एकड़ से अधिक जमीन में रंगीन गोभी , ब्रोकली , इटालियन टमाटर , शिमला मिर्च सहित कई प्रकार की सब्जियों की खेती की शुरुआत की.
"मैं युवाओं से भी अपील करता हूं कि रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में जाने से अच्छा है कि अपने-अपने इलाके में ही आधुनिक तरीके से खेती की शुरुआत करें, आप अधिक से अधिक मुनाफा अपने घर गांव में ही कमा सकते हैं"- राजा बाबू केसरी, युवा किसान