जमुई: बिहार चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल जहां सक्रिय हैं. तो वहीं कार्यकर्ता भी अपनी दावेदारी पेश करने में जुट गए हैं. जमुई की झाझा विधासभा सीट से भाजयुमो ने दावेदारी ठोकते हुए चुनाव लड़ने की बात कही है. भाजयुमो (भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा) नेता भवेष कुमार सिंह ने कहा कि हमारे 'खून में समाजसेवा है'. इसके चलते शीर्ष नेतृत्व का आर्शीवाद मिलेगा.
जमुई: झाझा विधानसभा से युवा चेहरे ने ठोकी दावेदारी, बोले- 'हमारे खून में समाजसेवा है'
भाजयुमों के नेता भवेश कुमार सिंह ने कहा कि आठ सालों से संगठन से जुड़कर सक्रिय राजनीति में रहा हूं. शीर्ष नेतृत्व का सहयोग मिला, तो मैं भी क्षेत्र के विकास में पूरा सहयोग करुंगा.
भाजयुमों नेता भवेश कुमार सिंह मीडिया को बताया कि आठ सालों से संगठन से जुड़कर सक्रिय राजनीति में रहे हैं. उन्होंने कहा कि संगठन से दी गई सभी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी के साथ किया है. साथ ही मोर्चा के माध्यम से समाजसेवा की है. इसके चलते मैं शीर्ष नेतृत्व से एक बार मौका मांगना चाहता हूं.
गृह क्षेत्र है झाझा
भवेश की मानें तो झाझा विधानसभा उनका गृह क्षेत्र है. आज भी वहां काफी समस्याएं हैं. स्वास्थ्य, शिक्षा में काफी काम होना है और इसके लिए काम करना चाहता हूं. अमित शाह भी युवा मोर्चा से ही आगे बढ़े और आज देश के गृहमंत्री हैं. पीएम मोदी, राजनाथ सिंह , बिहार में सुशील कुमार मोदी, मंगल पांडे आदि भी इस प्रकार आगे बढ़े हैं. मुझे भी मौका मिलता है, तो मैं इसमें खरा उतरूंगा.