बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'Miyazaki Mango' ने मंत्री महोदय को बनाया खास, राष्ट्रपति भवन से है कनेक्शन, आम की कीमत सुनकर हो जायेंगे हैरान - पटना में दुनिया के सबसे महंगे आम का मिला पौधा

बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार सिंह के पटना स्थित आवास पर मियाजाकी आम (Miyazaki Mango) का पौधा है. गमले में लगे इस पेड़ में इस बार दो आम फले हैं. आम फलने के बाद पता चला कि यह जापानी आम है. जिसकी कीमत काफी ज्यादा है.

मंत्री सुमित सिंह के आवास पर मिले दुनिया के सबसे महंगे ईआम के पौधे
मंत्री सुमित सिंह के आवास पर मिले दुनिया के सबसे महंगे आम के पौधे

By

Published : Jun 30, 2021, 8:43 AM IST

Updated : Jun 30, 2021, 9:19 AM IST

जमुई / पटना : बिहार में इन दिनों एक ऐसे आम की चर्चा जोरों पर है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत ढाई लाख रुपये प्रति किलो है. इस आम को 'मियाजाकी' (Miyazaki Mango) के नाम से जाना जाता है. एक ऐसा आम जो अमूमन दूसरे आम की तरह बाजारों में नहीं मिलता बल्कि इसकी बोली लगती है. जापान के मियाजाकी प्रांत में पाए जाने वाले दुनिया के सबसे महंगे आम का पेड़ मध्यप्रदेश के जबलपुर में ही नहीं बल्कि बिहार सरकार के विज्ञान प्रोद्योगिकी मंत्री और जिले के चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह ( Minister Sumit Singh ) के पटना स्थित आवास पर भी लगा है.

ये भी पढ़ें : VIDEO: मामी हुई प्यार में पागल, भांजे ने भगाकर भर दी मांग

पटना आवास पर 'मियाजाकी आम' का पौधा
मंत्री सुमित कुमार सिंह बताया कि मुझे अचानक जानकारी मिली है कि उनके आवास पर मियाजाकी आम के चार पौधे हैं. सभी पौधे गमले में लगे हैं. आम फलने के बाद समझ में आया कि यह 'जापानी' आम है. वे बहुत खुश हैं. अभी आम का पौधा काफी छोटा है. एक पौधे में दो आम फले हैं. मंत्री ने बताया कि चारों पौधे में वर्ष में दो बार आम फलते हैं. हालांकि छोटा होने के कारण एक पौधे में चार-पांच आम ही फलते हैं.

मंत्री सुमित सिंह के आवास पर मिले दुनिया के सबसे महंगे आम के पौधे

'अपने एक परिचित के घर से चार आम के पौधे मंगवाए थे. जिसे वे राष्‍ट्रपति भवन से लाए थे. इसकी पैदावार से जुड़ी वैज्ञानिक जानकारी इकट्ठा कर बिहार में इसकी बागवानी की संभावनाएं तलाशने का प्रयास करुंगा, ताकि राज्‍य के किसान लाभान्वित हों. किसानों की आर्थिक उन्‍नति होगी. मेरा हमेशा प्रयास रहता है कि क्षेत्र और प्रदेश के युवा तथा किसान आर्थिक रुप से सुदृढ़ होकर विकास की नई गाथा लिख सकें. विभिन्न योजनाओं को विस्तार देना प्राथमिकता है.':- सुमित कुमार सिंह, विज्ञान प्रोद्योगिकी मंत्री

इसे भी पढ़ें : दुनिया का सबसे महंगा आम...'Taiyo no Tamago'...दुकान पर नहीं मिलता, लगती है बोली

बता दें कि मियाजाकी आम की पैदावार मुख्य रूप से जापान में होती है. यह आम जापान के मियाजाकी शहर में उगाया जाता है. इसलिए बिहार में इसे मियाजाकी कहा जाता है. भारत में इसकी कीमत ढाई लाख रुपये प्रति किलो है. सुमित कुमार सिंह चकाई विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं. चकाई विधानसभा जमुई जिले में है. बिहार के पूर्णिया में भी इस प्रकार के आम का वृक्ष हैं. पूर्व विधायक स्‍व. अजीत सरकार के घर के मुख्‍य द्वार पर आम का पेड़ है, जिसमें काफी आम फले हैं.

Last Updated : Jun 30, 2021, 9:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details