जमुईः जिले में विश्व मृदा दिवस मनाया गया. इस अवसर पर शनिवार को प्रखंड के लोहसिघना उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें बिहार पशु विज्ञान विश्वविद्यालय पटना द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र जमुई के प्रमुख डॉ सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि उत्तम खेती के लिए मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बनाए रखना हम सब की सामूहिक जिम्मेवारी है.
'क्षरण के कारण कमजोर होती जा रही मिट्टी'
डॉ. सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि जमुई जिले के भौगोलिक संरचना में बरसात के मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों के मिट्टी की ऊपरी सतह पानी के साथ बहने लगती है और इस प्रकार के क्षरण से मिट्टी की उर्वरा शक्ति घटती है. मिट्टी में ऑर्गेनिक कार्बन की मात्रा कम होने से इसकी उर्वरा शक्ति पहले से ही कम है. साथ ही क्षरण के कारण मिट्टी कमजोर होती जा रही है. इससे फसल उत्पादन भी कम प्राप्त होता है.