जमुई:बिहार के जमुई में एक व्यक्ति का शव तालाब (Worker Dead Body Found in Jamui ) में मिलने की सूचना मिलने पर भारी संख्या में लोग मौके पर जुट गये. इसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया. वहीं, तालाब के पास घेराबंदी की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जमुई-खैरा मार्ग को जाम (People Block the Jamui Khaira Road) कर दिया. वहीं, प्रशासन ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
ये भी पढ़ें- वैशाली में रिटायर्ड BSF जवान के आवास पर NIA का छापा, नक्सलियों से सांठगांठ का है आरोप
जानकारी के मुताबिक, नीमा गांव के रहने वाले मो. ताहिर अंसारी (45) मजदूरी का काम करते थे. वह काम से रात में घर लौटते थे. मंगलवार की देर रात वह घर नहीं लौटे तो परिजन घबरा गये और उनकी खोजबीन शुरू की. इस दौरान तालाब में कुछ उतराया हुआ दिखाई दिया. इसके बाद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया.