पप्पू यादव का दावा- दो सप्ताह के अंदर बिहार में देंगे एक नया विकल्प
जमुई में जाप की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित की गई. इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि दो सप्ताह के अंदर बिहार विधानसभा चुनाव में जन अधिकार पार्टी एक नया विकल्प देगा. वहीं कांग्रेस, लोजपा और हम के साथ मिलकर गठबंधन बनाने का दावा किया.
जमुईः शनिवार को शहर के महिसौड़ी चौक स्थित एक विवाह भवन में जन अधिकार पार्टी की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित की गई. जिसमें जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के अलावा कई जाप नेता शामिल हुए. वहीं इस दौरान जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में बताया कि दो सप्ताह के अंदर जाप बिहार में एक नया विकल्प देने वाली है.
कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित
"दो सप्ताह के अंदर बिहार में एक नए विकल्प के तौर पर गठबंधन उभर कर सामने आएगा. जिसमें जाप के अलावा कांग्रेस, लोजपा और हम शामिल होंगे. वहीं इस दौरान उन्होंने बताया कि इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, लोजपा के सुप्रीमो जमुई सांसद चिराग पासवान और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी शामिल होंगे. इसको लेकर लगातार बात चल रही है. साथ ही कहा कि इस गठबंधन में ज्यादा से ज्यादा दलित पिछड़ा बैकवर्ड मुस्लिम सहित अन्य समाज के उम्मीदवारों को उतारा जाएगा."
-पप्पू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जन अधिकार पार्टी