बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पप्पू यादव का दावा- दो सप्ताह के अंदर बिहार में देंगे एक नया विकल्प

जमुई में जाप की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित की गई. इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि दो सप्ताह के अंदर बिहार विधानसभा चुनाव में जन अधिकार पार्टी एक नया विकल्प देगा. वहीं कांग्रेस, लोजपा और हम के साथ मिलकर गठबंधन बनाने का दावा किया.

jaap_ jaap_
jaap_ jaap_

By

Published : Sep 6, 2020, 12:55 PM IST

जमुईः शनिवार को शहर के महिसौड़ी चौक स्थित एक विवाह भवन में जन अधिकार पार्टी की ओर से कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित की गई. जिसमें जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के अलावा कई जाप नेता शामिल हुए. वहीं इस दौरान जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में बताया कि दो सप्ताह के अंदर जाप बिहार में एक नया विकल्प देने वाली है.

कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित
"दो सप्ताह के अंदर बिहार में एक नए विकल्प के तौर पर गठबंधन उभर कर सामने आएगा. जिसमें जाप के अलावा कांग्रेस, लोजपा और हम शामिल होंगे. वहीं इस दौरान उन्होंने बताया कि इसको लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी, लोजपा के सुप्रीमो जमुई सांसद चिराग पासवान और हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी शामिल होंगे. इसको लेकर लगातार बात चल रही है. साथ ही कहा कि इस गठबंधन में ज्यादा से ज्यादा दलित पिछड़ा बैकवर्ड मुस्लिम सहित अन्य समाज के उम्मीदवारों को उतारा जाएगा."
-पप्पू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जन अधिकार पार्टी

देखें पूरी रिपोर्ट
"कार्यकर्ता आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयार रहे हैं और जमुई में जो कुछ लोग दबंगई कर कब्जा जमे हैं, वैसे लोगों को सबक सिखाना है. साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व प्रधानमंत्री पर जमकर बरसे. वहीं लोगों से अपील किया कि एक बार उन्हें 3 साल के लिए चुनकर जनता देखें, बेरोजगार युवाओं को नौकरी, शहर में भयमुक्त वातावरण और जिले का संपूर्ण विकास कर लोगों को व्यवसाय उपलब्ध करायेगा. साथ ही जिले में अपराध सहित चीजों से मुक्ति दिलाने की भी बात कही. इस मौके पर जन अधिकार पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे."-पप्पू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जन अधिकार पार्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details