जमुई: बरहट थाना क्षेत्र के कुकुर झप स्थित वन विभाग कार्यालय में लकड़ी माफियाओं ने हमला किया है. इस हमले में वनपाल सहित पांच पुलिसकर्मी गंभीर रुप से घायल हो गए. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की देर शाम दर्जनों की संख्या में पहुंचे हथियारबंद लकड़ी माफियाओं ने हमला किया है.
बेखौफ लकड़ी माफियाओं ने बरहट वन कार्यालय पर किया हमला, वनपाल सहित 5 कर्मचारी घायल - बरहट वन कार्यालय पर हमला
घटना के बाद सीआरपीएफ स्थानीय पुलिस की मदद से मौके पर पहुंच पुलिस ने संभावित ठिकानों पर छापेमारी की. साथ ही घायल जवानों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया .जहां सभी का इलाज के बाद खतरे से बाहर बताया जाता है.
![बेखौफ लकड़ी माफियाओं ने बरहट वन कार्यालय पर किया हमला, वनपाल सहित 5 कर्मचारी घायल jamui](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7131183-22-7131183-1589030558858.jpg)
इस घटना के बारे में दूसरे वन कर्मियों स्थानीय बरहट थाना प्रभारी अब्दुल हलीम को सूचना दी. घटना पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही सभी अपराधी मौके से फरार हो गए. हालांकि, पुलिस के लौटने के उपरांत हथियारबंद माफियाओं ने वन कर्मियों पर दोबारा हमला कर दिया. इसमें वनपाल सुबोध झा के अलावा नवीन कुमार, रंजीत कुमार, सुजीत कुमार सहित पांच लोग घायल हो गए.
पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर
वहीं, घटना के बाद बरहट थाने में वनपाल सुबोध झा के बयान पर बरहट प्रखंड के सनोज राय, तूफानी यादव, नेपाल साह, सुधीर पासवान सहित पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. जबकि पांच अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रहे हैं.