जमुईः बिहार में तेज रफ्तार और कोहरे के कारण सड़क हादसे में मौतों की संख्या में इन दिनों काफी बढ़ोतरी हो रही है. जमुई जिले के लछुआड़ थाना क्षेत्र के दरखा गांव के पास ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत (Women Died In Road Accident In Jamui) हो गई. महिला घर से अपने खेत में काम करने जा रही थी, तभी अलीगंज की ओर से आ रहे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने महिला को रौंद दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
ये भी पढ़ें-UP Election 2022 : JDU ने जारी की 26 उम्मीदवारों की सूची, पढ़ें किसे कहां से मिला टिकट
मौके पर पहुंची लछुआड़ थाने की पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान दरखा निवासी छोटे लाल यादव की पत्नी ममता देवी के रूप में की गई है. महिला के परिजनों के बयान पर अज्ञात ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस आसपास के इलाके के लोगों से हादसे के लिए जिम्मेदार ट्रैक्टर और चालक की पहचान में जुटी हुई है.