जमुई: चकाई थाना अंतर्गत चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर बटपार नावाडीह गांव के पास कार की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई. बताया जाता है कि चकाई थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी स्व.अवध भारती की पत्नी निर्मला देवी (52) सड़क पार कर रही थी. इसी क्रम में गिरिडीह से चकाई की और जा रही तेज रफ्तार अज्ञात कार ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी. जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.
चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग को किया जाम
घटना के बाद स्थानीय लोग महिला को उठाकर इलाज के लिए गिरिडीह ले जा रहे थे. इसी दौरान रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया. घटना से गुस्साए लोगों ने शव को बीच सड़क पर रखकर चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया. इस दौरान करीब दो घंटे से अधिक समय तक चकाई-गिरिडीह मुख्य मार्ग पूरी तरह जाम रहा.