बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: राशनकार्ड बनवाने की जद्दोजहद, परेशान हो रहीं महिलाएं

जमुई में राशनकार्ड बनवाने के लिए और नाम जुड़वाने के लिए सुबह 5 बजे से ही प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड कार्यालय के काउंटर पर महिलाओं की लाइन लगने लगती है. दिन के 11 बजे तक काउंटर खुलता नहीं है. वहीं, पीने के पानी का भी इंतजाम नहीं है.

जमुई
जमुई

By

Published : Mar 20, 2021, 6:15 PM IST

जमुई:जिले में राशनकार्ड बनवाने के लिए छूट गए नामों को जुड़वाने के लिए इन दिनों जमुई प्रखंड मुख्यालय स्थित काउंटर पर सुबह 5 बजे से ही लंबी-लंबी लाइनें लगने लगतीं हैं. कड़ी धूप में अधिकतर महिलाऐं अपने दुधमुंहे बच्चों को गोद में लिए और कई बुजुर्ग महिलाएं काउंटर खुलने का इंतजार घंटों तक करती हैं.

ये भी पढ़ें-जमुई रेलवे स्टेशन पर नहीं हो रही कोरोना की जांच, होली के मौके पर घर लौट रहे प्रवासी

क्या करें मजबूरी है..
इस मौके पर महिलाओं ने बताया कि गर्मी, चिलचिलाती धूप और ऊपर से पीने के पानी का भी इंतजाम नहीं है. पीने के पानी के लिए एक चापाकल है, लेकिन वो भी खराब है. कोई सुविधा नहीं है और न ही कोई सुध लेने वाला है लेकिन क्या करें मजबूरी है राशनकार्ड जो बनवाना है.

ये भी पढ़ें-जमुई : चकाई में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान, वसूला गया जुर्माना

महिलाएं हो रहीं परेशान
जिले के हरनारायणपुर, चौरा, काकन, मंझवे, लुखड़ी आदि दर्जनों गांवों की कई महिलाऐं सुबह 5 बजे से ही काउंटर खुलने के इंतजार में खड़ी हो जाती हैं. लाइन में लगी हुई कई महिलाएं तो थककर जमीन पर बैठ जाती हैं. सुबह ही भूखे आना पड़ता है, अगर देर से पहुंचे तो नंबर में पीछे हो जाएंगे. काउंटर देर से खुलता है और समय से पहले बंद हो जाता है. दिनभर खड़े रहने के बाद भी काम नहीं हुआ तो वापस लौटना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details