बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में अवैध संबंध को लेकर महिला की हत्या, पति को बंधक बनाकर पत्नी को उतारा मौत के घाट - murder in Jamui

जमुई में एक महिला की बदमाशों ने हत्या कर दी. पति का आरोप है कि अवैध संबंध को लेकर (Suspicion of murder due to illicit relationship) पत्नी की हत्या की गई है. अपराधियों ने पहले पति को बंधक बनाया, फिर पत्नी की हत्या कर दी. पढ़ें पूरी खबर..

जमुई में पति के सामने महिला की हत्या
जमुई में पति के सामने महिला की हत्या

By

Published : Nov 3, 2022, 9:59 AM IST

जमुईः बिहार के जमुई जिले में अपराधियों ने एक महिला की हत्या कर (Woman murdered in front of husband in Jamui ) दी. सोये अवस्था में अपराधियों ने पति को बंधक बनाकर पत्नी को मार डाला. देर रात जब पति-पत्नी सो रहे थे, तब नकाबपोश बदमाश आ धमके और पति को बंधक बना लिया. इसके बाद पति के सामने तेज धारदार हथियार और गोली मारकर महिला की हत्या कर दी. यह घटना खैरा के गरही थाना क्षेत्र के हरणी गांव की है.

ये भी पढ़ेंःजमुई में महिला की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस


पति को बंधक बना पत्नी की हत्या कीः हरनी गांव में दो नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने पति के साथ सोई एक महिला की हत्या कर दी. हरनी गांव निवासी बामा मांझी ने बताया कि बुधवार की रात वह पत्नी और दो अन्य बच्चों के साथ अपने घर में सोया था, तभी दो हथियारबंद नकाबपोश अपराधी पहुंचे और उसके मुझे बंधक बनाकर उसे दूसरे कमरे में बंद कर दिया और मेरी पत्नी पर तेज धारदार हथियार से सिर पर हमला कर दिया. अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए हवा में भी फायरिंग की. इससे आसपास के इलाके में दहशत व्याप्त हो गया. बदमाश बड़ी ही आसानी से मौके से फरार हो गए. घटना बुधवार की रात करीब 10 बजे की बताई जाती है. घटना के बाद गुरुवार की सुबह गरही व खैरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

अवैध संबंध के कारण हत्या का आरोपःमृतका के पति ने बताया कि अवैध संबंधों को लेकर महिला की हत्या की गई है. बामा मांझी ने आरोप लगाया है कि गांव के ही विष्णुदेव यादव के साथ मृतका का अवैध संबंध था. इस बात का विष्णु देव यादव की पत्नी और बेटे को पता चल गया. इस वजह से मेरी पत्नी को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. उसके बाद बुधवार की रात उनलोगों ने आज्ञात लोगों को भेजकर मेरी पत्नी की हत्या करा दी. पति ने बताया कि हम किसी तरह से बाहर निकले तो देखा कि मेरी पत्नी पूरी तरह से जख्मी है. फिर इसकी जानकारी थाना में देते हुए पत्नी को जमुई सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. हालांकि पुलिस घटना कि हर एंगल से जांच कर रही है. इस मामले को लेकर खैरा थाना कि पुलिस जांच में जुट गई.

"मेरी पत्नी की हत्या गांव के ही विष्णुदेव यादव की पत्नी और बेटे ने कराई है. मेरी पत्नी के साथ विष्णुदेव यादव का अवैध संबंध था. इस बात का पता चलने के बाद उसे जान मारने की धमकी दी जा रही थी"- बामा मांझी, मृतका का पति

ABOUT THE AUTHOR

...view details