बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: दहेज के लिए विवाहिता से मारपीट, इलाज के दौरान मौत

जमुई में दहेज के लिए एक विवाहिता को मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

विवाहिता से मारपीट
विवाहिता से मारपीट

By

Published : Jan 7, 2021, 6:22 AM IST

जमुई: जिले के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के बौथा में दहेज के लिए विवाहिता को मारपीट कर घायल कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पिता ने मृतका के पति सहित ससुराल वालों पर प्राथमिकी दर्ज कराई. मृतका की पहचान बौथा निवासी 22 वर्षीय खुशबू खातून के रूप में हुई है.

दहेज के लिए महिला से मारपीट
खुशबू की शादी 6 वर्ष पूर्व मुस्लिम रीति रिवाज से झाझा थाना क्षेत्र के चायं निवासी जाहिर अंसारी के साथ हुई थी. खुशबू और जाहिर को एक लड़की है. खुशबू के पिता सिराज अंसारी ने बताया कि मोटरसाइकिल और पचास हजार रुपये दहेज के लिए दामाद जाहिर अंसारी सहित जमाल अंसारी, मैमून खातून, ताहिर अंसारी और इरफान अंसारी, उनकी बेटी से बराबर मारपीट करता था.

महिला की इलाज के दौरान मौत
मारपीट से तंग आकर वह अपनी बेटी को कुछ दिन के लिए बौथा ले आए. बीते 20 दिसंबर को दामाद जाहिर बौथा स्थित अपने मामा समीद अंसारी के घर आया और बेटी खुशबू को मिलने के लिए बुलाया. जब खुशबू समीद अंसारी के घर गई तो जाहिर, समीद और समीद की मां काशिमा तीनों ने मिलकर लाठी-डंडे से उसकी बेटी के साथ बुरी तरह मारपीट की. इसमें वह बेहोश हो गई.

पुलिस मामले की जांच में जुटी
घायल बेटी को इलाज के लिए झाझा के एक निजी नर्सिंग होम ले गए. जब बेटी की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर ले गए. जहां इलाज के दौरान सोमवार शाम उसकी मौत हो गई. इधर चरकापत्थर थानाध्यक्ष राजाराम शर्मा ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details