जमुई:जिले केचरकापत्थर थाना क्षेत्र के रजौन पंचायत के मोहनाडीह में दहेज के तीन लाख रुपये न देने पर एक विवाहिता की हत्या कर दी गई. इस मामले में पति समेत देवर और सास-ससुर पर आरोप लगाया गया है. मृतका की पहचान रजौन पंचायत के मोहनाडीह निवासी मोफीत अंसारी की 19 वर्षीय पत्नी रुकसाना खातून के रूप में की गई है. ससुरालजनों ने हत्या कर शव को बुझायत उच्च विद्यालय के निकट सड़क के किनारे फेंक दिया था.
दो माह पहले दहेज में दिया था बाइक
मृतका की मां रूना खातून ने बताया कि दामाद मोफीत अंसारी सहित ससुराल के अन्य सदस्य रुखसाना को दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित करते थे. इसे लेकर दो माह पूर्व दहेज में बाइक दी गई थी, लेकिन मोफीत अंसारी तीन लाख रुपये की मांग करने लगा. वहीं मोफीत अंसारी ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी थी कि अगर तीन लाख नहीं मिला तो रुखसाना को नहीं रखेंगे.
ससुरालजनों ने दी धमकी
रूना ने बताया कि वह शनिवार को मोहनाडीह में अपने रिश्तेदार के घर गई थी. रात में दस बजे के करीब मोफीत अंसारी ने फोन कर कहा कि पैसा अभी ला कर दो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. वहीं बेटी रुखसाना ने भी किसी अनहोनी की घटना की जानकारी पहले ही दे दी थी. वहीं अगले दिन परिजनों ने रुकसाना खातून के घर जाकर देखा तो दामाद के साथ ससुर गुलाम नबी, सास कनीजा खातून और देवर बबलू अंसारी बेटी रुखसाना की लाश को एक बोरे में भर रहे थे. जब मृतका के परिजनों ने ससुरालजनों को पकड़ना चाहा तो, सभी धक्का देकर एक बोलेरो से शव ले जाकर बुझायत मोड़ पर फेंक दिया और फरार हो गए.