बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: दहेज में तीन लाख नहीं देने पर विवाहिता की हत्या, शव को फेंका - दहेज की मांग को लेकर महिला की हत्या

दहेज के लिए विवाहित की हत्या कर दी गई. मायकेवालों की शिकायत पर पति और ससुराल के कई सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

woman murdered for dowry demand
दहेज के लिए महिला की हत्या

By

Published : Jul 27, 2020, 9:31 AM IST

जमुई:जिले केचरकापत्थर थाना क्षेत्र के रजौन पंचायत के मोहनाडीह में दहेज के तीन लाख रुपये न देने पर एक विवाहिता की हत्या कर दी गई. इस मामले में पति समेत देवर और सास-ससुर पर आरोप लगाया गया है. मृतका की पहचान रजौन पंचायत के मोहनाडीह निवासी मोफीत अंसारी की 19 वर्षीय पत्नी रुकसाना खातून के रूप में की गई है. ससुरालजनों ने हत्या कर शव को बुझायत उच्च विद्यालय के निकट सड़क के किनारे फेंक दिया था.
दो माह पहले दहेज में दिया था बाइक
मृतका की मां रूना खातून ने बताया कि दामाद मोफीत अंसारी सहित ससुराल के अन्य सदस्य रुखसाना को दहेज के लिए हमेशा प्रताड़ित करते थे. इसे लेकर दो माह पूर्व दहेज में बाइक दी गई थी, लेकिन मोफीत अंसारी तीन लाख रुपये की मांग करने लगा. वहीं मोफीत अंसारी ने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी थी कि अगर तीन लाख नहीं मिला तो रुखसाना को नहीं रखेंगे.

ससुरालजनों ने दी धमकी
रूना ने बताया कि वह शनिवार को मोहनाडीह में अपने रिश्तेदार के घर गई थी. रात में दस बजे के करीब मोफीत अंसारी ने फोन कर कहा कि पैसा अभी ला कर दो, नहीं तो अंजाम बुरा होगा. वहीं बेटी रुखसाना ने भी किसी अनहोनी की घटना की जानकारी पहले ही दे दी थी. वहीं अगले दिन परिजनों ने रुकसाना खातून के घर जाकर देखा तो दामाद के साथ ससुर गुलाम नबी, सास कनीजा खातून और देवर बबलू अंसारी बेटी रुखसाना की लाश को एक बोरे में भर रहे थे. जब मृतका के परिजनों ने ससुरालजनों को पकड़ना चाहा तो, सभी धक्का देकर एक बोलेरो से शव ले जाकर बुझायत मोड़ पर फेंक दिया और फरार हो गए.

शव को रख एसपी को बुलाने की करने लगे मांग
मृतका के परिजन और ग्रामीणों ने शव को घटनास्थल पर रखकर एसपी को बुलाने की मांग करने लगे. इसके बाद उलेमा बोर्ड के सचिव मौलाना जियाउररसूल गफ्फारी, जिप प्रतिनिधि मोहम्मद शिवगतुल्लाह, थानाध्यक्ष शंभू शर्मा ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाया. उन लोगों ने घटना में शामिल दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.

जल्द होगी आरोपियों की गिरफ्तारी
इस मामले में थानाध्यक्ष शंभु शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्या में शामिल आरोपी फरार हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details