जमुई: एक महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास और असफल होने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला को लिफ्ट देकर पिकअप वैन का चालक बरवीघा के बदले जमुई ले आया. और रास्ते में उसके साथदुष्कर्म का प्रयास किया. महिला के विरोध करने पर उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की गयी.
दुष्कर्म का प्रयास
बताया जाता है कि मंगलवार को पीड़ित महिला बिहार शरीफ में सब्जी बेच बरबीघा अपनीबहन के घर अपने बच्चों को लेने के लिए आ रही थी. वहीं देर शाम होने के कारण उसे एक भी सवारी गाड़ी नहीं मिली. तब पिकअप वैन चालक ने उसे लिफ्ट दिया. और रास्ते में उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया.