जमुई(चकाई):जिले के चकाई थाना अंतर्गत परांची पंचायत के बटपार ढेलुवा गांव में पिछले 4 दिन पहले बाइक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जाता है कि महिला का इलाज पटना में जारी था. मृत महिला की पहचान ढेलवा निवासी पूरन पंडित की पत्नी बबली देवी के रूप में हुई है.
जमुई: सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत, परिजनों में मातम - सड़क हादसे में मौत
जमुई के चकाई में सड़क दुर्घटना के दौरान घायल हुई महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
दरअसल, 4 दिनों पहले पूरन पंडित की पत्नी बबली देवी बटपार स्थित लक्खी पूजा से मेला देखकर गांव के व्यक्ति के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रही थी. इसी दौरान घर से कुछ ही दूरी पर वह अचानक बाइक से गिर पड़ी. जिससे उसके सिर में चोट आई.
इलाज के लिए पटना में कराया गया था भर्ती
घटना के बाद घायल महिला को इलाज के लिए झाझा के एक क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहां से उसे प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. बुधवार को पटना में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. गुरुवार की सुबह उसके शव को गांव में लाया गया. जिसके बाद गांव में चीख-पुकार मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.