जमुई:जिले की एक अजीबो गरीब घटना आपको फिल्म 'प्राण जाए पर शान न जाए' की याद दिला देगी. जिस तरह से फिल्म में अपनी चॉल को बचाने के लिए अभिनेत्री रविना टंडन देवी के रूप में नजर आई थी, ठीक वैसे ही एक महिला अपने पति को हाजत से बाहर निकालने के लिए देवी दुर्गा के रूप में नजर आई. महिला ने एक हाथ में चावल और एक हाथ में डंडा ले रखा था. मामला सिकंदरा थाना (Sikandra police station) परिसर का है.
पढ़ें- वैशाली: कौनहारा घाट पर अंधविश्वास का सबसे बड़ा खेल
दुर्गा का रूप लेकर शराबी पति को छुड़ाने पहुंची महिला: महिला का नाम संजू देवी (woman High voltage drama in jamui) बताया जाता है. संजू का शराबी पति कार्तिक मांझी सिकंदरा थाने की हाजत में बंद है. पति को छुड़ाने के लिए संजू थाने पहुंची. इस दौरान संजू के एक हाथ में चावल और दूसरे हाथ में डंडा था. हाजत पहुंची महिला ने कहा कि मैं एक भक्तिन हूं. मेरे ऊपर मां दुर्गा सवार हैं और मैं अपने पति को छुड़ाने के लिए थाना आई हूं. इस दौरान थाना परिसर में काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा.
घंटों थाने में करती रही नौटंकी:महिला पुलिस के सामने तंत्र मंत्र टोना टोटका का खेल करती नजर आई. घंटों थाने में महिला की नौटंकी चलती रही. बता दें कि सिकंदरा थाना क्षेत्र के पचमहुआ मुसहरी निवासी कार्तिक मांझी को शराब के नशे में पुलिस ने पकड़ कर जेल भेजने के लिए हाजत में बंद कर दिया था. इसी दौरान हाजत में बंद पति कार्तिक मांझी को छुड़ाने के लिए पत्नी संजू देवी ने अपने हाथों में डंडा लेते हुए अपने आपको दुर्गा का रूप बताकर सिकंदरा थाना पहुंच गयी.