बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दहेज प्रताड़ना के चलते महिला की मौत, जांच में जुटी जमुई पुलिस - धनबाद क्राइम न्यूज

धनबाद की एक महिला की कथित रूप से दहेज प्रताड़ना के चलते जमुई में मौत हो गई. महिला के मायकेवालों ने पति और ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

death of a woman in dhanbad
death of a woman in dhanbad

By

Published : Mar 22, 2021, 6:24 PM IST

धनबाद/जमुई:कृष्णा राउत की पत्नी काजल देवी की मौतके बाद मायके वालों ने पति और ससुराल वालों के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है. काजल की बहन पूजा ने सदर थाना में मामले की शिकायत दर्ज करायी है. केंदुआडीह की रहने वाली काजल की बहन पूजा का कहना है कि साल 2011 में पूजा की शादी बेकारबांध के रहने वाले कृष्णा राउत के साथ हुई थी. शादी के बाद पति कृष्णा उसे दहेज के लिए अक्सर प्रताड़ित करता था.

देखें वीडियो

यह भी पढ़ें -बांका: देवघर कॉलेज से अवकाश प्राप्त चपरासी का शव बरामद

इस बीच अचानक काजल के पति कृष्णा ने फोन पर सूचना दी कि काजल की मौत पेट में अपेंडिक्स फटने से हो गई है. कृष्णा ने अपने पैतृक घर बिहार के जमुई जिले के मल्लेपुर से फोन किया था. जब काजल के मायके वाले पहुंचे तो अंतिम संस्कार की तैयारी की जा चुकी थी, लेकिन जब शव को देखा गया तो गले में फांसी के फंदे के निशान थे. आसपास के लोगों ने भी कहा कि काजल की हत्या की गई है.

यह भी पढ़ें -कटिहार: मक्के के खेत से अर्धनग्न अवस्था में शव बरामद

काजल की बहन पूजा ने बताया कि काफी दबाव बनाने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया गया. जमुई पुलिस ने आश्वासन दिया कि प्राथमिकी दर्ज कर धनबाद पुलिस को रेफर कर दिया जाएगा. पूजा ने सिटी एसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है और बहन के पति समेत ससुराल के अन्य लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details