जमुई(झाझा): जिले में एक निजी अस्पताल में महिला की मौत पर परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया. घटना सोमवार की है. जहां मनिकुरा गांव की रहने वाली देवी ठाकुर की इलाज के दौरान मौत गई. इस घटना में परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया.
कर्मीयों की लापरवाही से हुई मौत
'चाची की तबीयत अधिक खराब हो जाने के कारण पुष्पाजंलि अस्पताल मे भर्ती करवाया. जिसके बाद सुबह अचाकन तबीयत और बिगड़ गया. जब दूसरे अस्पताल में ले जाने की बात की तो अस्पताल कर्मीयों ने ऑक्सीजन खोल दिया. जिसके बाद उनकी मौत हो गयी.'- चुन्नु कुमार, मृतका के भतीजा