जमुई:बिहार के जमुई जिले में चकाई प्रखंड (Chakai Block) अंतर्गत दुलमपुर गांव में मिट्टी की दीवार गिर जाने से एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई है. इस हादसे में महिला के ससुर बाल बाल बच गए. लगातार वर्षा (Heavy Rain In Jamui) होने के कारण दीवार की जड़ में पानी जमा होने से दीवार कमजोर हो गयी थी.
यह भी पढ़ें-जमुई में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
जानकारी के अनुसार चकाई प्रखंड में हो रही लगातार बारिश के कारण दुलमपुर गांव निवासी जीव लाल दास की 40 वर्षीय पत्नी विनीता देवी अपने ससुर के साथ मिट्टी के दीवार को प्लास्टिक से ढक रही थी. इसी दौरान दीवार गिर गई और विनीता देवी उसकी चपेट में आ गई. इसके बाद आनन-फानन में परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.