बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई: वज्रपात की चपेट में आने से महिला की मौत - जमुई में महिला की मौत

जमुई में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. मृतका की पहचाान सतगामा गांव निवासी योगेंद्र पंडित की 52 वर्षीय पत्नी विभा देवी के रTप में हुुई है.

जमुई
जमुई

By

Published : May 30, 2021, 10:49 PM IST

जमुई:जिले में वज्रपात की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सदर प्रखंड क्षेत्र के सतगामा गांव निवासी योगेंद्र पंडित की 52 वर्षीय पत्नी विभा देवी शनिवार की देर शाम अपने घर के पास थी. इसी दौरान वह वज्रपात की चपेट में आने से झुलस गई.

ये भी पढ़ें-बिहार के 18 जिलों के लिए अलर्ट, वज्रपात के साथ बारिश की संभावन

वज्रपात की चपेट में आने से मौत
वहीं, घटना के बाद परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मृतका के पुत्र संतोष कुमार ने बताया कि शनिवार की देर रात हुए तेज वर्षा वज्रपात की चपेट में आने से उसकी मां की मौत हो गई.

परिजनों में मचा कोहराम
जानकारी के मुताबिक मृतका की पुत्री सविता कुमारी बिहार पुलिस में है और वह सासाराम में कार्यरत है. वहीं, महिला की मौत के बाद से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details