बिहार

bihar

जमुई में बालू लदे ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौके पर महिला की मौत

By

Published : Nov 6, 2022, 10:47 PM IST

जमुई में सड़क हादसा हुआ (Road Accident In Jamui) है. बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक पर सवार एक महिला की मौत हो गयी. जबकि उसका पति यानी बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

जमुई में सड़क हादसा
जमुई में सड़क हादसा

जमुई:बिहार के जमुई में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार महिला की मौत (Woman Died In Road Accident In Jamui) हो गयी. जबकि बाइक ड्राइव कर रहा पति बुरी तरह से घायल हो गया. घायल को इलाज के लिए झाझा के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. इधर, हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गयी और विरोध में सड़क जाम कर दिया. ये घटना झाझा थाना क्षेत्र के कलयुगा गांव की है.

यह भी पढ़ें:भोजपुर में डंपर ने ली दो बाइक सवार दोस्तों की जान, बहन से मिलने आए थे युवक

ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा:मृतका की पहचान लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के दिग्घी हरला गांव निवासी अरूण पासवान की पत्नी रेखा देवी के रूप में हुई है. घायल पति ने बताया कि उसकी पत्नी का हाथ एक हादसे में टूटा गया था. जिसके ईलाज के लिए रविवार की दोपहर दिग्घी हरला से झाझा जा रहा था. तभी धमना की ओर जाने वाली मुख्य मार्ग स्थिति कलयुगा गांव के पास एक बालू लदे तेज रफ्तार ट्रक ने आगे निकलने के चक्कर में उसके बाईक में टक्कर मार दी.

आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम:टक्कर से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पुल से जा टकरायी और बाइक पुल के नीचे गिर गयी. स्थानीय लोगों की मदद से महिला और उसके पति को बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. मौत की खबर फैलते ही आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही झाझा थानाध्यक्ष राजेश शरण, एएसआई दिलीप चैधरी दलबल के साथ मौके स्थल पर पहुंचकर हंगामा कर रहे लोगों को समझाया. पुलिस की बात मानकर लोगों ने सड़क जाम हटाया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details