जमुई:सिकन्दरा थाना क्षेत्र के सिकंदरा जमुई मुख्य मार्ग के बाराबाद गांव के पास हुए सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई. महिला अपने भाई को राखी बांधने जा रही थी. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने सिकंदरा-शेखपुरा मुख्य मार्ग को जामकर घंटों हंगामा किया.
भाई को राखी बांधने जा रही थी महिला
बताया जाता है कि पिरहिंडा गांव निवासी अनिल यादव की पत्नी विनीता देवी दो बच्चों को लेकर अपने देवर विमल यादव के साथ बाइक पर सवार होकर धधौर गांव अपने मायके भाई को राखी बांधने जा रही थी. इसी दौरान सिकंदरा-जमुई मुख्य मार्ग के बाराबाद गांव के पास सिकंदरा से जमुई की ओर जा रही बोलेरो ने बाइक को ठोकर मार दी और मौके से फरार हो गया.