बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में धान रोपनी करने जा रही महिला की करंट लगने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

जमुई में धान रोपनी करने खेत में जा रही एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल (Jamui Sadar Hospital) भेज दिया है. पढ़ें पूरी खबर...

धान रोपनी करने खेत में जा रही महिला की करंट से मौत
धान रोपनी करने खेत में जा रही महिला की करंट से मौत

By

Published : Aug 21, 2022, 11:57 AM IST

जमुई:बिहार के जमुईमें बड़ा हादसा हुआ है. टाउन थाना क्षेत्र के भाटचक गांव में धान रोपनी करने खेत में जा रही एक महिला को करंट लग गया. उसके बाद वहां मौजूद लोगों की सहायता से परिजनों ने आनन-फानन में जमुई सदर अस्पताल में (Jamui Sadar Hospital) भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया गया. मौत की खबर सुनने के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें:जमुई में बड़ा हादसा, बच्चों से भरी स्कूली बस गड्ढे में पलटी

धान रोपने जा रही थी महिला: परिजनों ने बताया कि महिला धान रोपने के लिए खेत जा रही थी, तभी वह बिजली के टूटे हुए तार के संपर्क में आ गई. मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद सदर अस्पताल में ग्रामीणों की काफी भीड़ लग गई. मृतक महिला की पहचान भाटचक गांव निवासी कैलाश शर्मा की पत्नी सुशीला देवी के रूप में हुई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची जमुईपुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल (Jamui Sadar Hospital) भेज दिया.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल:जानकारी के अनुसार घटना के तत्काल बाद अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दी गई. मृतका महिला काफी गरीब थी. तथा खेती बाड़ी कर किसी तरह अपने परिजनों का भरण पोषण करती थी. वहीं उसकी मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ें-खगड़िया: करंट की चपेट में आए पति को बचाने दौड़ पड़ी पत्नी, दोनों की हुई मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details