बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jamui News: जमुई में ट्रेन से कटकर महिला की मौत, आउटर पर उतरने के चक्कर में गई जान - ETV Bharat News

जमुई चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में महिला की मौत (Woman dies after falling from train in Jamui ) हो गई. पटना-धनबाद एक्सप्रेस ट्रेन से झाझा स्टेशन के आउटर सिग्नल पर उतरने की कोशिश में महिला यात्री चलती ट्रेन के नीचे चली गई. इस कारण उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 14, 2023, 5:26 PM IST

जमुई:बिहार के जमुई में ट्रेन की चपेट में आने से मंगलवार को एक महिला की मौत (Woman died after hit by train in Jamui) हो गई. जिले के झाझा स्टेशन से आधा किलोमीटर पहले घटना हुई है. पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस से झाझा स्टेशन के आउटर पर उतरने के क्रम में महिला यात्री ट्रेन के नीचे आ गई. मृत महिला रेलयात्री की पहचान झारखंड गिरीडीह जिला के जगरनाथा क्षेत्र की रहने वाले सुशील सोरेन की पुत्री मिरी सोरेन के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ेंःजमुई में किऊल-झाझा रेलखंड पर हादसा, ट्रेन से कटकर युवक की मौत

आउटर पर उतरने के चक्कर में गई जानः ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला रेलयात्री की मौत की घटना के कारण पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस 56 मिनट की देरी से झाझा स्टेशन पहुंची. दरअसल, मिरी सोरेन पटना से झाझा तक यात्रा कर रही थी. वह झाझा उतरकर सोनो अपने मौसी के घर जाने वाली थी. झाझा रेलवे स्टेशन से महज आधा किलोमीटर दूर पोल संख्या 367/14 के पास रेलवे स्टेशन के आउटर सिंग्नल के पास गाड़ी धीमी हुई तो मिरी सोरेन ट्रेन से उतरने की कोशिश की. इतने में उसका पैर पायदान से फिसलने के कारण वह ट्रेन के अंदर घुस गई. इससे मौके स्थल पर ही उसकी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई.

56 मिनट लेट से झाझा पहुंची ट्रेनः इधर घटना के बाद रेलयात्रियों ने तुरंत गाड़ी को रोक दिया. वहीं आरपीएफ, जीआरपी अविलंब मौके पहुंचकर शव को ट्रेन के नीचे से निकाला. मिली जानकारी के अनुसार उक्त ट्रेन समय से पूर्व झाझा पहुंच रही थ. वहीं घटना होने से घटना स्थल पर काफी देर तक ट्रेन रुकी रही. इस कारण ट्रेन झाझा स्टेशन पर अपने निर्धारित समय से 56 मिनट की देरी से 1 बजकर 41 मिनट पर पहुंची. वहीं शव को रेलपुलिस ने कब्जे में लिये जाने के बाद मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी देते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details